2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी एक चर्चा शुरू हो गई। दरअसल पीएम ने मार्गदर्शक मंडल बनाया है और 2024 के बाद अगले चुनाव में वो भी उसी श्रेणी में आ जाएंगे जिसकी वजह से कई कद्दावर नेता एक्टिव पॉलिटिक्स से बाहर हुए जैसे आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी। पीएम मोदी के सबसे करीबी अमित शाह ही हैं और वर्तमान सरकार में भी वो दूसरे महत्वपूर्ण पद पर हैं।